
पुरानी रंजिश के चलते पुनीत यादव को मारी गोली
- चिनहट थाना के मटियारी स्थित प्रणामी मंदिर के पास हुई सनसनीखेज वारदात
- मटियारी गांव के ही विनय यादव सहित तीन अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज
संतोष कुमार सिंह
लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी इलाके में शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते पुनीत यादव (37 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र पाल यादव को गोली मार दी गई। घटना उस समय हुई जब पुनीत मटियारी स्थित प्रणामी मंदिर के पास बैठा हुआ था। बताया का रहा है हमलावरों में विनय यादव और तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। गोली पुनीत की कमर में लगी और आर-पार हो गई। घायल पुनीत को तत्काल गोमतीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुनीत के परिजन ने बताया कि हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते उन पर हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही चिनहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उधर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी अस्पताल पहुंचकर घायल पुनीत और उसके परिजनो से बातचीत की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विनय यादव और पुनीत के बीच दो माह पहले से विवाद हुआ था, जिसके कारण यह हमला हुआ। पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य जमा किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा सके। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पुनीत की शिकायत के आधार पर विनय यादव और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की है, जो हमलावरों की तलाश में छापेमारी करेगी। बता दें कि मटियारी क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं। इस हिंसक घटना की मटियारी में पुरानी घटनाओं की याद दिला दी है। इलाके में दहशत का माहौल है।पुनीत के परिवार ने बताया कि वह एक सामान्य परिवार से हैं और स्थानीय स्तर पर छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं। परिवार ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल चिकित्सकों ने बताया कि पुनीत की स्थिति स्थिर है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। यह घटना राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
1 साल से चली आ रही है रंजिश
पुनीत यादव और विनय यादव और इनके परिजनों के बीच दिसंबर 2024 में मारपीट हुई थी। तभी से इस दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही है। मटियारी गांव के लोगों ने बताया कि आवास संघ की जमीन बेचने के आरोप में मटियारी गांव के रहने वाले रामपाल, मिश्री लाल का बेटा और रामचरण का बेटा अभी जेल में बंद हैं। इन तीनों के जेल जाने से पहले ही पुनीत यादव और विनय यादव के परिवार के बीच विवाद हुआ था। विनय यादव, रामपाल आदि को यह अंदेशा है कि पुनीत के परिजनों ही उन्हें जेल भेजवाने में लामबंदी की थी। चिनहट पुलिस हर पहलू की जांच पड़ताल कर रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).