
देशी शराब दुकानदार ने दो यवकों को बंधक बनाकर पीटा
- तड़के सुबह 5 बजे ही खुल गया था मयखाना, दोनों युवक बनाने लगे थे वीडियो
- रात भर खुली रहती है यह देशी शराब की दुकान
- आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने कहा दुकानदार के खिलाफ होगी सख़्त कार्रवाई
लखनऊ । चिनहट कस्बा में तड़के सुबह दो कथित पत्रकारों को देशी शराब की दुकान का वीडियो बनाना महंगा पड़ा। दुकान में मौजूद सेल्स मैनेजर और अन्य लोगो ने उन्हें दबोच लिया। सड़क से दोनों को घसीट कर दुकान के अंदर ले गए। दोनों को बंधक बनाकर कर मारने पीटने लगे। लोहे की रॉड से दोनों की बेरहमी से पिटाई की। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पड़ोस में रहने वाले स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे स्थानीय पार्षद ने दोनों कथित पत्रकारों को बंधक मुक्त कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चिनहट कस्बा में रावण दहन स्थल के पास सुनील कुमार जयसवाल के नाम देशी शराब की दुकान। शराब की यह दुकान आबकारी नियमों को ताख पर रखकर संचालित की जाती है। रात 1 बजे तक दुकान खुली रहती है। वहीं तड़के सुबह 4 बजे ही दुकान खुल जाती है। रविवार को तड़के सुबह करीब 5 बजे बाराबंकी के रहने वाले कथित पत्रकार सुनील कुमार और महेश चक्रवती शराब की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने वहाँ वीडियो बनाना शुरू कर दिया। ओवर रेटिंग और समय के नियमों को दरकिनार का वीडियो बनाना दुकानदार को नागवार गुज़रा। दुकान पर मौजूद सेल्स मैनेजर सुनील कुमार पुत्र रामदत्त निवासी गल्ला मंडी चिनहट उन्हें रोकने लगा। दोनों युवक वहाँ से जाने लगे। सेल्स मैनेजर सुनील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ दोनों को रोक लिया। दोनों का मोबाइल छीन कर उन्हें सड़क से ही घसीटते हुए दुकान तक ले गए। दुकान का शटर बंद कर दिया। दिनों को दुकान पर ही बंधक बनाकर कर पीटना शुरू कर दिया। लोहे की रॉड से दोनों की बेरहमी से पिटाई की। इस पिटाई में सुनील कुमार के सर पर गंभीर चोटें आईं हैं। किसी ने इसकी सूचना पड़ोस में रहने वाले पार्षद अरुण राय को मिली। मौके पर पहुंचे पार्षद ने शटर खुलवाया। और दोनों को बन्धकमुक्त कराया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सुनील की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस स्थान से देशी शराब की दुकान हटाने के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा है। इस मामले में आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले कि संज्ञान लिया जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).