राज्य कर के गोरखपुर कार्यालय में लगी भीषण आग सैकड़ो फाइलें जल के नष्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के गोरखपुर के तारामंडल स्थित कार्यालय में बीती रात भीषण आग लग गई जिससे कार्यालय में राखी सैकड़ो टैक्स की फाइलें कंप्यूटर व तमाम फर्नीचर जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों आग पर काबू पाने के लिए घंटो कड़ी मशक्कत करनी पडी इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना से सवाल यह खड़े हो गए हैं कि कार्यालय की नई इमारत जिसकी बिजली की वायरिंग अभी नहीं है तो आग किन कारणो से लगी। वही कार्यालय मे लगे अग्निशमन उपकरण व फायर अलार्म क्यों नहीं बज सके। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन हो सकता है। क्योंकि कार्यालय में जो फाइले जली हैँ उनमे वैट कर प्रणाली व इससे के पहले के बकाया की भी फाइले हैं। गौरतल है कि इससे पूर्व मे लखनऊ मे भी भीषण आग लगने की घटना हो चुकी है। सवाल यह भी है कि कया रात के समय कार्यालय मे अग्निशमन उपकरण चलाने के प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात नहीं थे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).