
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता मे डीएमएम/बीएमएम की कार्यशाला
ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत डीएमएम/बीएमएम की राज्य स्तरीय कार्यशाला 20 दिसम्बर को
विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ में आयोजित हो रही है कार्यशाला
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11.00 बजे से लोक निर्माण विभाग मुख्यालय, लखनऊ स्थित विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जिला मिशन प्रबन्धक (डीएमएम – जिला मिशन प्रबन्धक, ग्रामीण आजीविका मिशन) एवं ब्लाक मिशन मैनेजर (बीएमएम – ब्लाक मिशन मैनेजर, ग्रामीण आजीविका मिशन) प्रतिभाग करेंगे।
कार्यशाला के दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियों पर चर्चा तथा मिशन के लक्ष्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप बेहतर समन्वय एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
कार्यशाला से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण महिलाओ के आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यक्रमों को नई गति मिलेगी। लखपति दीदियो की संख्या बढ़ाने, नमो ड्रोन दीदियो की सक्रियता सुनिश्चित करने सहित समूहो की संख्या बढ़ाने व निष्क्रिय समूहो को सक्रिय किये जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया जा रहा है।
कार्यशाला के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली बी सी सखियो, विद्युत सखियो, लखपति दीदियो व टीएचआर प्लान्ट्स मे कार्य करने वाली दीदियो को उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
रू 400करोड़ के बैंक क्रेडिट लिंकेज का प्रतीकात्मक चेक वितरण किया जायेगा। बी सी सखी कार्यक्रम का राष्ट्रीय कृत चार बैको- बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैक, सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया व यूनियन बैंक के साथ
एम ओ यू किया जायेगा। कैडर मानदेय के पोर्टल की लान्चिग की जायेगी। प्रदेश मे सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन डी एम एम व बी एम एम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री बी एल मीना ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अन्तर्गत 5 प्रोमोटर्स को लेटर आफ कम्फर्ट जारी किये जायेगे तथा 5 प्रोमोटर्स को कम्प्लीशन प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगे।
5 प्रोमोटर्स को लगभग रू 7.34 करोड़ की सब्सिडी का पेमेन्ट किया जायेगा। इसके अलावा अच्छा कार्य करने वाले5 जनपदीय रिसोर्स परशन, पीएम एफ एम ई योजना के 5 लाभार्थियों, खाद्य प्रसंस्करण विभाग 11 अधिकारियो को उनके बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। कानपुर नगर, बरेली, सुल्तानपुर व प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारियो को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना कराने मे विशेष रूचि लेने के लिए सम्मानित किया जायेगा।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).