विहार जीत की खुशी में झूमे भाजपा कार्यकर्ता
लखनऊ । विहार में एनडीए के शानदार प्रदर्शन और प्रचंड जीत का जश्न चिनहट में मनाया गया। प्रथम वार्ड के पार्षद कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र हुए। और यहाँ ढोल नगाड़े के साथ नाचते हुए खुशी का इजहार किया।मंडल अध्यक्ष कमल पाण्डयेए पार्षद अरुण राय भी नृत्य करते नजर आए। मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद बब्बन महिला नेता अल्लाहरखीए मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तवए मंडल मंत्री अनिल सोनीए वरिष्ठ भाजपा नेता बृजराज शर्माए भूपेश वर्माए लकी यादवए अनिल यादवए प्रदीप कुमारए बजराय लकी एवं मिथुन समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).