
"शुद्ध निर्वाचक नामावली मज़बूत लोकतन्त्र" मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस आई आर) अभियान-2026
दया शंकर चौधरी
* विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज 04 नवंबर से 04 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ घर-घर जायेंगे
* बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची में मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) उपलब्ध कराएंगे
* बीएलओ गणना प्रपत्र की दो प्रतियों मतदाताओं को उपलब्ध कराएंगे और फॉर्म भरने में मार्गदर्शन भी करेंगे
* बीएलओ मतदाताओं द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्रित करेंगे तथा पावती देंगे
* प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है कि वे गणना प्रपत्र भर कर एवं उस पर हस्ताक्षर करते हुए, यथाशीघ्र अपने बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
* मतदाता, गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरें व हस्ताक्षर करें
* मतदाता, गणना प्रपत्र में अपना नवीनतम फोटो लगाएं
* मतदाता, फॉर्म BLO को वापस दें और प्राप्ति रसीद ज़रूर लें
* मतदाता https://voters.eci.gov.in पोर्टल से भी अपना गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 या 1800-180-1950 पर कॉल की जा सकती है।
कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ
* गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन: 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025
* निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन: 09 दिसम्बर 2025
* दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि: 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026
* नोटिस, सुनवाई एवं सत्यापन / निस्तारण की अवधि: 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026
* निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन: 07 फरवरी 2026





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).