
बाइक मैकेनिक ने लगाई फांसी
लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी स्थित राधा पुरम कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन फंदे से नीचे उतारकर उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके परपहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि खुदकुशी किए जाने की वजह साफ नहीं हो सकी है।
चिनहट क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी स्थित राधा पुरम कॉलोनी निवासी गोविंद वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे गोविंद वर्मा का 23 वर्षीय बेटा अमित कुमार वर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक अमित की कुछ आहट नहीं मिली तो घरवालों ने कमरे जाकर देखा तो दंग रह गए। अमित का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने आनन-फानन में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक अमित ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है। अमित बाइक मैकेनिक का काम करता था।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).