
Microsoft Edge में आया AI Copilot मोड
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Edge ब्राउज़र में एक नया फीचर लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Copilot Mode है यह माइक्रोसॉफ्ट के एज ब्राउज़र का एक ऐसा एआई असिस्टेंट है, जो यूज़र्स के ब्राउज़िंग को और भी स्मार्ट बना देता है इस फीचर की मदद से कोपायलट यूज़र्स को इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान मदद करता है और उन्हें किसी भी चीज के बारे में खोजने पर बेहतर तरीके से रिजल्ट ढूंढ कर देता है।
माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र के नए कोपायलट मोड के उदाहरण की बात करें तो, मान लीजिए कि अगर आप अपनी फैमिली के साथ बजट प्राइज रेंज में एक अच्छा पिकनिक स्पॉट ढूंढ रहे हैं, तो आपको सिर्फ कोपायलट मोड में इसे डालना होगा और उसके बाद वो आपके खुले हुए सभी टैब्स को देखकर सबसे बढ़िया ऑप्शन सजेस्ट कर देगा।
इस मोड का एक अलग टैब
इस मोड में एक अलग टैब होता है, जिसमें नीचे एक टेक्स्ट बॉक्स होता है इसमें आप चैट कर सकते हैं, किसी चीज के बारे में सर्च कर सकते हैं और वेबसाइट्स पर नेविगेट भी कर सकते हैं इसके अलावा आप इसे ऊपर से एक फ्लोटिंग विंडो में भी खोल सकते हैं ताकि किसी भी खास टैब से जुड़ा खास किया जा सके।
कोपायलट मोड आपकी ब्राउज़िंग को टॉपिंक के अनुसार बेहद आसान और अच्छे तरीके से ऑर्गनाइज़ कर सकता है इसके अलावा यह अलग-अलग वेबसाइट्स की तुलना भी कर सकते हैं और वह बिना किसी टैब को बदले आपको सही जानकारी दे सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक ऑप्ट-इन फीचर है इसका मतलब है कि आप चाहें तो इस फीचर को कभी भी बंद चा चालू कर सकते हैं।
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र के कोपायलट मोड में वॉइस कमांड सपोर्ट भी दिया गया है, जिसके कारण यूज़र्स एआई मोड से बोलकर भी अपना कोई या सर्च करवा सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल इस फीचर को फ्री में उपलब्ध कराया है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह फीचर हमेशा फ्री में उपलब्ध रहेगा या नहीं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).