![Visual Live](https://www.visuallive.in/site/img/home-img/hpbjfbivoj.jpg)
हार की तरफ लगातार तीसरी बार बढ़ रही कांग्रेस
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी 42 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी 28 से ज्यादा सीटों पर आगे है। इस बीच, दिल्ली चुनाव परिणामों पर बोलते हुए, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक परिणामों की जांच नहीं की है।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने एक्स पर एक GIF फाइल साझा करते हुए कहा कि 'और लड़ो आपस में' उमर अब्दुल्ला द्वारा साझा किए गए GIF में साधु रौद्र रूप में नजर आ रहा है। इसके साथ जीआईएफ के नीचे एक टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि और लड़ो आपस में। समाप्त कर दो एक दूसरे को। बता दें, सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी चर्चा में है। वहीं, अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर सामने आ रहे रुझानों की बात करें तो भाजपा इस बार बाजी मारती हुई नजर आ रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा दिल्ली में 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी 28 और कांग्रेस 1 सीट पर सिमटती दिख रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).