मौसमी भोज में गणमान्यों ने लिया ग्रामीण व्यंजन का आनंद
- लोक बंधु राज नारायण इंटर कॉलेज प्रांगण में पारंपरिक मौसमी भोज का आयोजन
संतोष कुमार सिंह
लखनऊ। चिनहट तिवारीगंज स्थित लोक बंधु राज नारायण इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को पारंपरिक मौसमी भोज का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रबंधन शिवकुमार सिंह की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ-साथ पूर्व मंत्री अशोक बाजपेई, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव तथा संदीप सिंह प्रधान और रुद्र विनायक यादव ने उपस्थित होकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। मौसमी माहौल में आयोजित इस भोज कार्यक्रम में अतिथियों ने सरसों का साग, मक्के की रोटी, दलपाइता, रसियाव, फरहा, आलू-मेथी की सब्जी, गुड़ और मटर की घुघरी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सिंह बब्बू, मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और समाजसेवी भी उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में आपसी सद्भाव और सामाजिक एकता को नई ऊर्जा मिलती है। मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि मौसमी भोज जैसे कार्यक्रम भारतीय ग्रामीण संस्कृति के प्रतीक हैं, जो परंपरा और सामाजिकता दोनों को एक साथ जोड़ते हैं। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में शिवकुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).