
भारत में एप्पल की बड़ी प्लानिंग, 4 और शहरों में खुलेंगे नए रिटेल स्टोर्स!
लखनऊ। एप्पल ने अभी तक भारत में अपने दो स्टोर्स खोले हैं, जो दिल्ली और मुंबई में है अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसके मुताबिक एप्पल भारत में दो नए स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहा है। एप्पल के दो नए स्टोर्स दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा और महाराष्ट्र के लोकप्रिय शहर पुणे में खुल सकते हैं हालांकि, अभी तक इस ख़बर के बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में एप्पल के अपकमिंग स्टोर्स के बारे में बताते हैं।
एक रिपोर्ट में सोर्स के नाम का खुलासा ना करते हुए जानकारी दी है कि एप्पल भारत में रिटेल एक्सपेंशन को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है इस प्लान के तहत कंपनी ने भारत में दो नए एप्पल स्टोर्स खोलने की तैयारी की है और इसके लिए कंपनी ने दो लोकेशन्स भी चुन लिए हैं रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरा एप्पल स्टोर नोएडा और चौथा पुणे में खुल सकता है।
भारत में एप्पल की बड़ी प्लानिंग
इस रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरा एप्पल स्टोर नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खुल सकता है, जबकि चौथा एप्पल स्टोर पुणे के कोपा मॉल में खुल सकता है इस रिपोर्ट में तो यहां तक भी कहा गया है कि एप्पल नोएडा और पुणे के अलावा बेंगलुरु और मुंबई में दो लोकेशन्स की तलाश कर रही है, जहां पर वो दो और नए एप्पल स्टोर्स को खोलेगी।
एप्पल के इस प्लानिंग से इतना तो साफ है कि कंपनी भारत में रिटेल और ऑफलाइन मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश कर रही है अगर ऐसा होता है कि एप्पल का भारत में मार्केट काफी बड़ा हो सकता है क्योंकि ऑफलाइन मार्केट में सीमित उपलब्धता के बाद भी कंपनी सिर्फ ऑनलाइन मार्केट के बदौलत ही भारतीय मार्केट में लगातार नए मुकाम हासिल करती जा रही है।
आपको बता दें कि इस वक्त भारत में एप्पल के दो ऑफलाइन स्टोर्स हैं, जिसे कंपनी ने हाल ही में खोला था एप्पल का भारत में पहला ऑफलाइन स्टोर दिल्ली के साकेत में स्थित सिटीवॉक मॉल में खुला था वहीं, एप्पल का भारत में दूसरा ऑफलाइन स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स में खुला था इन दोनों स्टोर्स से मिलकर पहले साल में ही 800 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया था ऐसे में अगर अब एप्पल नोएडा, पुणे और फिर बेंगलुरु और मुंबई में भी नए एप्पल स्टोर्स खोलती है तो निश्चित तौर पर कंपनी का रेवन्यू झप्पर फाड़ कर ऊपर जा सकता है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).