
विद्यालय में रुकने की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग
लखनऊ। परीषदीय विद्यालय में निर्धारित समय से पहले विद्यालय छोड़ने वाले शिक्षकों कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी इसको लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किया है। मालूम हो कि बढ़ती हुई गर्मी और लू को देखते हुए गुरुवार को बेसिक शिक्षा के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने स्कूलों को सुबह 07:30 से 01:30 बजे तक संचालित करने के आदेश दिए थे। जिसमें बच्चों की छुट्टी 12:30 बजे करने के निर्देश दिए गए थे। बच्चों की छुट्टी के बाद एक घंटे तक शिक्षक नामांकन व अन्य प्रशासनिक कार्य करने को कहा गया था। किंतु गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती सहित कई जनपदों में निर्धारित समय से पहले ही स्कूल बंद करने की शिकायत मिल रही हैं। जिसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सख्त हो गया है और निर्देश दिया है कि अगर निधारित समय से पहले विद्यालय बंद किया या फिर शिक्षकों ने स्कूल छोड़ा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर कई शिक्षक संघ और एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर शिक्षकों के लिए अतिरिक्त एक घंटा विद्यालय में रुकने की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को भी राहत देनी चाहिए, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर में बिजली की कटौती भी होती है। नेटवर्क न आने या धीमा चलने के कारण ऑनलाइन फीडिंग का कार्य भी किया जाना संभव नहीं होता। ऐसे में शिक्षक विद्यालयों में रुककर कौन से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए गए इस अतिरिक्त एक घंटे को अनिवार्य ना बनाकर वैकल्पिक बनाया जाए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).