
प्रधानमंत्री ने लखनऊ को पाक-कला का यूनेस्को सृजनशाील शहर घोषित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की
दया शंकर चौधरी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ को यूनेस्को द्वारा पाक-कला का सृजनशाील शहर घोषित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लखनऊ शहर एक जीवंत संस्कृति का पर्याय है, जिसके केंद्र में पाक-कला की समृद्ध परंपरा है। उन्होंने कहा कि यूनेस्को से मान्यता प्राप्त होना शहर के इस विशिष्ट पहलू को उजागर करता है। उन्होंने दुनिया भर के लोगों से लखनऊ आने और इसकी विशिष्टता का अनुभव करने का आह्वान किया। इस घटनाक्रम के संबंध में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने एक्स पर लिखा; लखनऊ एक जीवंत संस्कृति का पर्याय है, जिसके मूल में शानदार पाक-कला संस्कृति है। मुझे खुशी है कि यूनेस्को ने लखनऊ के इस पहलू को मान्यता दी है और मैं दुनिया भर के लोगों से लखनऊ आने और इसकी विशिष्टता को अनुभव करने का आह्वान करता हूं।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).