
पवनदीप राजन की हालात में सुधार
नई दिल्ली। 'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन के दुखद एक्सीडेंट ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है 5 मई को पवनदीप एक इवेंट के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास उनकी कार एक्सीडेंट हो गई इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया उनकी कई सर्जरी करनी पड़ी है हालांकि, अब पवनदीप की हालात में थोड़ा सुधार है बीते मंगलवार 13 मई कतो पवनदीप ने अपने फैंस को तोहफा दिया।
पवनदीप राजन कार दुर्घटना के बाद ठीक हो रहे हैं इस घटना के बाद उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा है इस बीच सिंगर ने अपने फैंस के लिए एक नया वीडियो साझा कर बताया है कि वह पहले से बेहतर हैं। 13 मई को पवनदीप ने अस्पताल के वार्ड में खुद का गाना गाते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपनी आवाज से मेडिकल स्टाफ को मंत्रमुग्ध करते दिख रहे हैं इस क्लिप ने फैंस का दिल जीत लिया है और उनके लिए प्यार बरसा रहे हैं।
कई सर्जरी से गुजरने के बाद, पवनदीप अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो में अस्पताल के कमरे से गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं उन्होंने हाथ जोड़कर और दिल वाली इमोजी के साथ वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पवनदीप अस्पताल के बेड पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं उनकी कलाई पर एक सपोर्टिव हैंड ब्रेस बंधा हुआ है।
घायल पवनदीप बेड पर बैठे साल 1966 की फिल्म 'मेरा साया' का टाइटल सॉन्ग 'मेरा साया साथ होगा' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं इस फिल्म सुनील दत्त और साधना ने काम किया था उनके आस-पास मौजूद मेडिकल स्टाफ मुस्कुराते हुए उनके गाने का आनंद ले रहे हैं।
अस्पताल में पवनदीप के गाने से फैंस भावुक हो गए कई लोगों ने ऐसी परिस्थिति में उनकी शक्ति की तारीफ की है एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर ने लिखा, 'वाह पवन, भगवान आपको हमेशा सेफ रखें, यह खूबसूरत है आपको ढेर सारा प्यार और शक्ति मिले।'
टीवी एक्टर अनूप सोनी ने दिल वाले इमोजी शेयर किए कई फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है एक फैन ने गायक के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए लिखा है, 'पवन आपको बहुत शक्ति मिले।आप जल्दी ठीक हो जाएं' एक फैन ने लिखा है, 'पवन भाई आपको ठीक होते देखकर अच्छा लगा, ऐसे ही स्ट्रॉन्ग बने रहिए भाई।'
इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन 5 मई को एक कार दुर्घटना के शिकार हो गए जिस गाड़ी से वह जा रहे थे, वह खड़े ट्रक से टकरा गया। सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद, पवनदीप को उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें एक प्राइवेंट अस्पताल में रेफर कर दिया गया दुर्घटना में कार ड्राइवर राहुल सिंह और साथी यात्री अजय मेहरा भी घायल हो गए थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).