
रॉक फेस्ट’ ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
- प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्सव ‘‘एमिफोरिया-2025’’ का समापन
इस महोत्सव में 6000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया जिसमें 50 से अधिक अनूठी प्रतियोगिताओं के आयोजन में अपनी प्रतिभा परखने का अवसर मिला। अंतराग्नि, एमिटी आइडल सीजन 6, कवि सम्मेलन, निष्काम कर्म- त्रनुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, सूफी ख्याल, रंगमंच 2.0, दिल की कलम से, कला कृति, ग्रैफिटी आर्ट, फ्लोर आर्ट फिएस्टा, कोलाज मेकिंग, एक्सप्रेशंस, हेल्दी कुकिंग प्रतियोगिता, फ्रॉस्टिंग फैंटेसीज, लीफी पैराडाइज़, हील्स एंड डील्स, बिल्डिंग द फ्यूचर और इंटरएक्टिव ओएसिस जैसी प्रतियोगिताए विध्यार्थीयों की प्रतिभा प्रदर्शन का मंच मिला।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रो. (डॉ.) अनिल वशिष्ठ ने कहा कि यह समापन समारोह छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के कठिन परिश्रम और समर्पण को मान्यता देने का अवसर है। महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। लीफी पैराडाइज़ 2.0 का पहला पुरस्कार एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लिबरल आर्ट्स की आभा मिश्रा ने जीता, जबकि अंतराग्नि प्रतियोगिता का खिताब एआईबीएएस की साइबा खान को मिला। स्क्विड गेम प्रतियोगिता में एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के अभिषेक सिंह विजेता बने, वहीं ड्रोन रेसिंग प्रतियोगिता में एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रखर यादव ने बाज़ी मारी। एमिटी आइडल का खिताब रामा महाविद्यालय, लखनऊ के आदित्य प्रधान ने जीता, जबकि रील इट प्रतियोगिता की विजेता एमिटी की मारिया सिद्दीकी रहीं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).