
भारत में एक्टर्स के अकाउंट ब्लॉक होने पर बौखलाया पाकिस्तान
लखनऊ। भारत में हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जिसके जवाब में पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पूरे देश में एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों को बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जानें गई हैं।
पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाई रोक
बुधवार को भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था। भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी प्रोडक्शन हाउस के यूट्यूब चैनलों को भी भारत में स्ट्रीमिंग से प्रतिबंधित कर दिया है जिसके बाद PBA ने पाकिस्तान के FM रेडियो स्टेशनों पर 'भारतीय गानों' के प्रसारण पर रोक लगा दी है यह फैसला गुरुवार (1 मई) को पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया, जिसने 22 अप्रैल (मंगलवार) को भारत को हिलाकर रख दिया था।
पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं PBA के महासचिव शकील मसूद ने कहा, 'पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने देश भर के पाकिस्तानी FM रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है'।
लता मंगेशकर समेत इन सिंगर्स के गाने हुए बैन
भारतीय गाने, खास तौर पर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने पाकिस्तानियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और पाकिस्तान के FM रेडियो स्टेशनों पर रोजाना बजाए जाते हैं ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार ने एसोसिएशन को दोनों देशों के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए सभी FM रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों का प्रसारण तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है।
2016 में उरी में भारतीय सेना के बेस पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद से किसी भी पाकिस्तानी अभिनेता ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान अबीर गुलाल से वापसी करने वाले हैं हालांकि 9 मई को यह फिल्म रिलीज हो पाएगी या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता फवाद को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल (2016)' में देखा गया था।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).