
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 'रेलवे सैलेरी पैकेज' के अंतर्गत अब सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
दया शंकर चौधरी।
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में 18 सितम्बर 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ‘रेलवे सैलेरी पैकेज’ के अंतर्गत सेवारत कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी लाभ प्रदान करने सम्बन्धी प्रस्ताव को उत्तर रेलवे/महाप्रबन्धक अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वीकार किया गया। इस पैकेज के तहत रेलवे कर्मचारियों को 70 वर्ष की आयु तक बैंक की विभिन्न वित्तीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी सक्रिय रूप से वित्तीय सेवाओं में सम्मिलित कर उनकी सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करना है जिसके तहत दुर्घटना की स्थिति में रु. 100 लाख, वायु दुर्घटना की स्थिति में रु. 225 लाख तक बीमा राशि का लाभ, रु. 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ़ बीमा लाभ, पुत्री विवाह एवं उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु रु. 10-10 लाख बीमा जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा । उत्तर रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे रेलवे कर्मचारियों के सतत कल्याण के प्रति उत्तर रेलवे की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया जो सेवारत रेल कर्मियों एवं सेवानिवृत होने के पश्चात् भी जारी रहेगी एवं इसे उत्तर रेलवे में प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा, मुख्य कार्मिक अधिकारी/सा. श्रीमती हर्षा दास, प्रमुख वित्त सलाहकार संजीव उप्रेती, मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. राजीव बजाज, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्र.का.-।। विवेक प्रकाश एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक सुश्री मिनी टी. एम., उप महाप्रबंधक (वाणिज्य विकास) एम.वी.एस. सुधाकर और उप महाप्रबंधक (क्लस्टर समन्वयक एवं विकास) अरविन्द कुमार पाण्डे आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। यह योजना न केवल कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी, बल्कि सेवानिवृत्ति के पश्चात् भी उनकी आर्थिक आवश्यकताओं को पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).