आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में कैंपस ड्राइव का आयोजन
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ एवं पंतनगर, हरिद्वार में अप्रेंटिस एवं अस्थाई कामगार पद के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। राज कुमार यादव, प्रधानाचार्य ने बताया कि आज 13 जनवरी को कैंपस ड्राइव का आयोजन से बेरोजगार लाभान्वित होंगे।
एम ए खान ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड, लखनऊ एवं पंतनगर, हरिद्वार में प्रतिभाग के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता है हाईस्कूल किसी भी बोर्ड से एवं साथ ही आईटीआई Fitter, Mechanic Motor Vehicle, Welder, Turner, Machinist, Electrician, Wireman, Tool & Die Maker, Mechanic Consumer Electronics, Refrigeration and Air Conditioning Mechanic, Sheet Metal Worker, Tractor Mechanic, COPA, Instrument Mechanic, Electrical Winder, Mechanic Machine Tool Maintenance, Power Electrician, Mechanic Auto Electrical and Electronics, Mechanic Auto Electronics, Mechanic Diesel से उत्तीर्ण किया हो। अप्रेंटिस हेतु आयु 18-25 वर्ष एवं अस्थाई कामगार हेतु 18-32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अप्रेंटिस हेतु मानदेय रूपए 13060/माह एवं अस्थाई कामगार हेतु वेतन सीटीसी रुपए 14432/माह देय होगा तथा पीएफ, ईएसआईसी, कैंटीन, ट्रांसपोर्ट, 2सेट यूनिफॉर्म एवं 1 जोड़ी सेफ्टी जूता कंपनी द्वारा दिया जाएगा। टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा आयोजित किसी भी कैंपस में 90 दिनों के भीतर प्रतिभाग किए अभ्यर्थी किसी दशा में प्रतिभाग करने के पात्र नहीं होंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).