
आज से महंगे हुए Airtel-Jio-VI के सभी रिचार्ज प्लान
लखनऊ। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल, जियो और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) ने टैरिफ प्लान कीमत बढ़ा दी है। आज से नए प्लान लागू हो गए हैं। यानी यदि अब आप एयरटेल, जियो और वीआई का रिचार्ज कराते हैं तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। कुल मिलाकर आपका मोबाइल का खर्च अब 10 से 20% तक बढ़ने वाला है। यहां हम सभी कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान की कीमत बता रहे हैं।
कितने बढ़े रिलायंस जियो के दाम
रिलायंस जियो ने सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। कंपनी के वार्षिक प्रीपेड प्लान की कीमत भी बढ़ाई है। बदलाव के बाद 1,559 रुपये वाला प्लान अब 1899 रुपये में और 2,999 रुपये वाला प्लान 3,599 रुपये में उपलब्ध होगा।
एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान
एयरटेल ने भी 10 से 20% तक टैरिफ की कीमत बढ़ाई है। एयरटेल ने अपने सालाना प्लान में 600 रुपये तो मासिक प्लान में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। 299 रुपये वाले मासिक प्रीपेड प्लान के लिए अब आपको 349 रुपये खर्च करने होंगे। आप नीचे सभी प्लान की नई लिस्ट देख सकते हैं।
वोडाफोन-आइडिया में भी महंगे किए रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया 4 जुलाई को अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी करेगी। जबकि अन्य दो टेलीकॉम कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान 3 जुलाई से प्रभावी होंगे। यानी यदि आप वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स हैं तो आपके पास बचत करने का आज आखिरी दिन है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).