
Truecaller ने लॉन्च किया Scamfeed फीचर
नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं टेक्नोलॉजी के डेवलप होने के साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड्स भी पहले की तुलना में ज्यादा मॉर्डन और चालाकी से किए जाने लगे हैं अब साइबर क्रिमिनल्स बड़े स्तर ऑनलाइन फ्रॉड्स करने लगे हैं ऐसे में ट्रूकॉलर जैसे ऐप्स अपने यूज़र्स के लिए कई सेफ्टी फीचर्स लॉन्च करते हैं इसी क्रम में ट्रूकॉलर ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम स्कैमफीड (Scamfeed) है यह फीचर भारत के स्मार्टफोन यूज़र्स को रियल-टाइम में अलर्ट और जागरूक रहने में मदद करेगा यह सिर्फ एक टेक्निकल अपडेट नहीं, बल्कि डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ एक मुहिम है।
स्कैमफीड क्या है?
स्कैमफीड ट्रूकॉलर ऐप में मौजूद एक नया इंटरएक्टिव सेक्शन है इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने नंबर पर आने वाले फ्रॉड कॉल्स और मैसेसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं दूसरों के द्वारा की गई रिपोर्ट देख सकते हैं और कम्यूनिटी में दी गई सलाह को पढ़ सकते हैं। ट्रूकॉलर के स्कैमफीड फीचर में OTP फ्रॉड, फेक जॉब ऑफर, UPI स्कैम, रोमांस स्कैम और फ़िशिंग जैसे फ्रॉड के मामलों को शेयर किया जा सकता है ट्रूकॉलर के अंदर मिलने वाले इस फीचर को यूज़र्स के द्वारा ही ऑपरेट किया जाएगा यह फीचर यूज़र द्वारा ही बनाया गया एक लाइव अलर्ट सिस्टम होगा इससे वो खुद को और अन्य यूज़र्स को भी संभावित फ्रॉड से तुरंत अलर्ट कर पाएंगे।
भारत में करोड़ों मोबाइल यूज़र्स हैं, इसलिए यह देश दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल यूज़र बेस में से एक है इस कारण भारत में करोड़ों मोबाइल यूज़र्स स्पैम और स्कैम कॉल्स से परेशान हो चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ 2024 के साल में ही भारत के मोबाइल यूज़र्स को 56 बिलियन से भी ज्यादा स्पैम कॉल्स आईं हैं कॉल को ब्लॉक करने वाली टेक्नोलॉजी से भी यूज़र्स को ज्यादा फायदा नहीं होता है अब ट्रूकॉलर ने स्कैमफीड फीचर लॉन्च किया है, जिसमें कम्यूनिटी रिएक्शन सिस्टम दिया गया है इस फीचर की मदद से अब यूज़र्स खुद ही एक-दूसरे को स्कैम और स्पैम कॉल्स के बारे में तुरंत जानकारी दे सकते हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).