
पहली बार Airtel लाया ये खास सर्विस
लखनऊ। यदि आप एयरटेल यूजर्स हैं और विदेश यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एयरटेल ने नया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान लॉन्च किया है, जो 189 देशों में अनलिमिटेड डेटा की सुविधा देता है। इस प्लान की वैधता पूरे एक साल की है। कंपनी का कहना है कि इस प्लान का मकसद विदेशों में कनेक्टिविटी को पहले से ज्यादा किफायती और आसान बनाना है।
क्या है Airtel का नया प्लान?
एयरटेल ने एनआरआई यूजर्स के लिए भी खास प्लान पेश किया है जिसमें 5GB इंटरनेशनल डेटा, 100 वॉयस मिनट और भारत में रोज़ाना 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। इस प्लान की कीमत 4000 रुपये है। प्लान में पूरे एक साल की वैधता मिलती है।
फ्लाइट में भी मिलेगा नेटवर्क: इस रोमिंग प्लान की सबसे खास बात यह है कि यूजर फ्लाइट के दौरान भी नेटवर्क से कनेक्ट रह सकता है। जैसे ही आप विदेश में लैंड करते हैं, सेवा खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाती है। इसके अलावा, 24x7 कस्टमर सपोर्ट भी उपलब्ध है, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी में तुरंत मदद मिल सके।
क्या है प्लान का फायदा: अब यूजर्स को हर देश के हिसाब से अलग-अलग प्लान चुनने की झंझट नहीं होगी, क्योंकि एक ही प्लान सभी 189 देशों को कवर करता है। बार-बार विदेश जाने वाले ग्राहकों के लिए यह प्लान ऑटोमैटिक रिन्यूअल की सुविधा भी देता है, जिससे दोबारा एक्टिवेशन की जरूरत नहीं पड़ती।
कंपनी का कहना है कि एयरटेल का यह इंटरनेशनल प्लान न केवल लोकल सिम कार्ड का विकल्प बनता है, बल्कि खर्च के मामले में भी काफी किफायती है। यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए प्लान को आसानी से मैनेज कर सकते हैं- जैसे डेटा, मिनट्स चेक करना या जरूरत के अनुसार टॉप-अप करना।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).