
UP के इस अस्पताल में होगी सबसे सस्ती रोबोटिक सर्जरी
लखनऊ। केजीएमयू में अगले 15 दिनों में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की तैयारी है इसका शुल्क पूरे प्रदेश के संस्थानों में सबसे कम होगा। रोबोटिक सर्जरी की दरों का खाका तैयार हो गया है और इस पर जल्द ही मुहर लगने की उम्मीद है इसके लिए डॉक्टरों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि केजीएमयू में फिलहाल ओपेन और लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा है। मरीजों को आधुनिक ऑपरेशन की सुविधा देने के लिए जनवरी में दो रोबोट खरीदे जा चुके हैं इसकी सहूलियत देने के लिए शुल्क तय करने का काम अंतिम दौर में है। प्रस्ताव के अनुसार कैंसर सर्जरी 15 हजार रुपए में होगी जनरल सर्जरी के लिए पांच से 10 हजार रुपए देने होंगे इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाकी मेडिकल संस्थानों की तुलना में केजीएमयू में कम कीमत में सर्जरी हो सकेगी। निजी अस्पतालों में सरकारी मेडिकल कॉलेज की तुलना में दो से चार गुना पैसा अधिक लगता है नतीजतन बहुत सारे मरीज इलाज से वंचित रह जाते हैं।
किसी भी तरह के कैंसर की सर्जरी मात्र 15 हजार में होगी: केजीएमयू प्रशासन में हर मरीज के बारे में सोचते हुए यह बड़ा निर्णय लिया है, जो मरीजों के लिए लाभदायक होगा उन्होंने कहा कि केजीएमयू में आने वाले दिनों में रोबोटिक सर्जरी कैंसर की 15 हजार में होगी, चाहे वह किसी भी प्रकार का कैंसर हो। 5 से 10 हजार के बीच बाकी सर्जरी यानी माइनर ऑपरेशन होंगे इसमें अपेंडिक्स स्टोन के ऑपरेशन हो सकेंगे उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में अधिकतम कीमत 10 हजार रुपए तक की है जबकि, एसजीपीजीआई में यही सब ऑपरेशन कराने में मरीज को 50 हजार तक का शुल्क जमा करना पड़ता है।
कुछ विभागों के चिकित्सक ले रहे ट्रेनिंग: उन्होंने कहा कि जितनी भी अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति आती है, उसके लिए कुछ विभागों को चयनित किया जाता है, जहां पर मरीजों की संख्या अधिक होती है उन विभाग के एक या दो चिकित्सकों को नवीन पद्धति के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। देश-विदेश से एक्सपर्ट्स यहां पर चिकित्सकों को ट्रेंड करने के लिए आ रहे हैं रोबोटिक सर्जरी को लेकर उनकी ट्रेनिंग फिलहाल चल रही है इसमें एंडोक्राइन विभाग, सर्जरी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक शामिल हैं।
समय की बचत भी होगी: उन्होंने कहा कि एक नॉर्मल सर्जरी करने में लगभग 2 घंटे का समय जाता है वहीं, बात अगर कैंसर पीड़ित मरीजों की कर लें, तो इसमें 4 से 5 घंटे आराम से विशेषज्ञ को ऑपरेशन में समय लगता है। अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी एडवांस है इसमें चिकित्सकों को सिस्टम से रोबोट को मैनेज करना होगा एक घंटे से भी कम समय में यह सफल ऑपरेशन हो सकेगा इससे समय की बचत होगी। इससे अधिक से अधिक मरीजों का ऑपरेशन आने वाले दिनों में हो सकेगा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मेडिकल संस्थानों में प्रदेश भर से ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी मरीज इलाज करने के लिए आते हैं ऐसे में यहां पर मरीजों की संख्या बहुत अधिक होती है रोजाना 15 से 20 हजार सभी विभागों को मिलाकर ओपीडी का पंजीकरण होता है।
पीजीआई और लोहिया से कम होगा शुल्क: संस्थान प्रशासन का दावा है कि यूपी में सबसे सस्ती रोबोटिक सर्जरी केजीएमयू में होगी। प्रदेश के सरकारी संस्थानों में फिलहाल पीजीआई में इसकी सुविधा है लोहिया संस्थान में सकी शुरुआत होने वाली है। पीजीआई में मरीजों को इसके इसकी लिए 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं कई जटिल सर्जरी डेढ़ लाख रुपए से अधिक में की जा रही है। लोहिया संस्थान प्रशासन ने पीजीआई से कुछ कम शुल्क पर ऑपरेशन का प्रस्ताव तैयार किया है हालांकि अभी लोहिया में 200 रोबोटिक सर्जरी फ्री होंगी। केजीएमयू में भी शुरू की 200 रोबोटिक सर्जरी मुफ्त होंगी ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया जा चुका है मरीजों को आधुनिक इलाज मुहैया कराने की दिशा में यह बड़ा कदम है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).