
भारत में मोबाइल गेमिंग की लत ने बढ़ाई चिंता
नई दिल्ली। आजकल मोबाइल यूज़र्स के लिए फोन पर गेम खेलना, उनकी डेली लाइफ का एक जरूरी काम बन चुका है भारत के भी युवा मोबाइल यूज़र्स हर रोज़ घंटों तक मोबाइल गेम्स खेलते रहते हैं इसके बारे में दिल्ली एनसीआर के शहर गुरुग्राम की एक साइबर मीडिया रिसर्च ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं....
साइबर फर्म के मुताबिक, 32 प्रतिशत भारतीय यूज़र्स हर हफ्ते 4 से 6 घंटे मोबाइल गेम्स खेलने में बिताते हैं 2 मई 2025 को पब्लिश की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक Gen Z जनरेशन के 74% यूज़र्स अपने स्मार्टफोन पर गेम खेलने में करीब 6 घंटे व्यतीत करते हैं।
सीएमआर ने भारत के टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों से करीब 1500 यूज़र्स का सर्वे लिया इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुवाहटी, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर और ग्वालियर के मोबाइल यूज़र्स को शामिल किया गया है। फर्म ने इस सर्वे के लिए तीन जनरेशन के लोगों को शामिल किया था, जिनमें मिलेनेनियल्स (22-44 वर्ष), Gen Z (13-28 साल) और Gez Alpha (13 साल तक के मोबाइल यूज़र्स) शामिल किए गए थे।
मोबाइल गेमिंग की लत बनी चिंता
भारत में मोबाइल गेमिंग की लत काफी तेजी से बढ़ती जा रही है गेमिंग की लत ने पेरेंट्स के साथ-साथ सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। पिछले साल की न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सरकार ऑनलाइन गेम्स, खासतौर पर रियल मनी यानी असली पैसे लगाकर खेले जाने वाले गेम्स के खिलाड़ियों के लिए टाइम लिमिट और ऑनलाइन खर्च पर नियंत्रण लगाने की प्लानिंग कर रही है।इस सर्वे में पाया गया कि 72% स्मार्टफोन यूज़र्स मुख्य रूप से मनोरंजन के लिए गेम खेलते हैं, जबकि 52% यूज़र्स मानसिक चुस्ती और 41% यूज़र्स सोशलाइजिंग के लिए गेम खेलते हैं। साइबरमीडिया रिसर्च की सीनियर एनालिस्ट सुघंधा श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में बताया कि, हम मोबाइल गेमिंग बिहेवियर में बदलाव हो रहा है, जिसमें हम साफतौर पर देख पा रहे हैं पहले यूज़र्स कैजुअल रूप में मोबाइल गेम्स खेलते थे, उसके बाद गेमिंग में डूबने लगे, फिर गेमिंग कम्यूनिटी से सोशली कनेक्ट होने लगे और फिर कंपेटेटिव फॉर्मेट में शामिल होने लगे।
फ्री फायर और बीजीएमआई पहली पसंद
इस रिपोर्ट के मुताबिक 26% सीरियस गेमर्स ने कहा कि वो फ्री फायर खेलना पसंद करते हैं, जबकि बाकी 26% गेमर्स का मानना है कि उन्हें BGMI खेलना पसंद है। 19% गेमर्स को पजल्स और 19% गेमर्स को फर्स्ट परसन शूटर (FPS) गेम्स खेलना पसंद है हालांकि, इन सभी में से ज्यादातर गेमर्स का पसंदीदा मोबाइल गेम्स एक्शन-एडवंचर गेम्स ही है।
इस सर्वे के मुताबिक, भारत के Gen Z गेमर्स के 30 प्रतिशत गेमर्स को प्रीमियम टाइटल्स और हाई क्वालिटी वाले गेमिंग एक्सपीरियंस पसंद है प्रतिस्पर्धात्मक गेमिंग भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है, जिसमें 57 प्रतिशत जेनरेशन ज़ेड ईस्पोर्ट्स में भाग ले रही है।
सीएमआर के इस सर्वे में इस बात का भी पता लगा कि मोबाइल गेम खेलने वाले यूज़र्स किस चिपसेट वाले फोन को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं इस मामले में पाया गया कि MediaTek Dimensity और Qualcomm Snapdragon चिपसेट के फोन्स गेमर्स सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).