
यूपी में ओबीसी युवाओं के लिए खुशखबरी
लखनऊ। यूपी सरकार ने प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के बेरोजगार युवक-युवतियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘ओ’ लेवल और ‘सीसीसी’ कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को समयबद्ध ढंग से लागू करने की घोषणा की है योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार योग्य बनाया जा सके।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी और मान्यता प्राप्त संस्थाएं https://obccomputertraining.upsdc.gov.in या फिर https://backwardwelfareup.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है सभी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
आवेदन की समय-सारिणी इस प्रकार
- संस्थाओं से आवेदन 13 मई से 27 मई 2025
- संस्थाओं का सत्यापन और चयन 30 मई से 10 जून 2025
- अभ्यर्थियों से आवेदन 11 जून से 10 जुलाई 2025
- चयन प्रक्रिया और सूची जारी 24 जुलाई 2025 तक
- प्रवेश व बायोमैट्रिक सत्यापन 25 से 31 जुलाई 2025
- प्रशिक्षण आरंभ 1 अगस्त 2025
नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं ही पात्र: यह प्रशिक्षण केवल भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से ही कराया जाएगा। आवेदन की हार्डकॉपी संबंधित जिला कार्यालय में नियत तिथियों तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रदेश के ओबीसी युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस नीति का हिस्सा है जिसमें प्रदेश के युवाओं को स्वावलंबी और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना प्रमुख लक्ष्य है।
पारदर्शिता से होगा चयन: पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि संस्थाओं का चयन राज्य स्तरीय समिति और अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा इससे यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).