
आज लखनऊ और रॉयल चैलेंजर का मुकाबला
लखनऊ। लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर में आज इकाना में आईपीएल-2025 के प्लेऑफ मैच खेला जाना है। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इस समय मैच में करो या मरो वाली स्थिति में आ चुकी है। वही रॉयल चैलेंजर का इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो सीधे तौर पर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।
मैच से पूर्व गुरुवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं। अब तक खेले गये मुकाबले में खर्चीले साबित हुए मयंक ने बताया कि चोट के चलते लंबे समय तक एनसीए फिटनेस सेंटर पर रहा। अब पूरी तरह से फिट हूं। लेकिन काफी समय से मैच नहीं खेला है। जितने मैच अधिक खेलूंगा, उसके साथ ही अपनी लय भी हासिल कर लूंगा। कई बार हमारी बॉडी रिकवर होने में लंबा समय लेती है।
विराट के लिए नहीं प्लानिंग की जरुरत: मयंक
विराट कोहली के लिए कोई खास प्लानिंग नहीं की गई है। उनके बारे में कुछ सोचा भी नहीं है। जिस तरह अन्य बल्लेबाजों का विकेट लेने का लक्ष्य है, उसी तरह उन्हें भी जल्द आउट करने की हमारी कोशिश रहेगी। यह कहना है LSG के स्पीड स्टार गेंदबाज मयंक यादव का।
LSG कप्तान ऋषभ पंत के बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम दोनों एक ही क्लब से खेलते थे। उनकी सोच हमेशा ही सकारात्मक रही है। मैदान में उनका व्यवहार शानदार रहता है। उनके खराब प्रदर्शन के बारे में मयंक ने बताया कि उन पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं है।
टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। कुछ मुकाबलों में हम शायद विकेट को समझ नहीं सके। इस कारण टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा। अगले तीन मुकाबले हमारे लिए अहम है। इनमें जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचाना ही हमारा पहला लक्ष्य है।
विराट और पूरन ने लगाए कई बड़े शॉट
विराट कोहली के आने की सूचना के बाद सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी राजधानी के इकाना स्टेडियम पहुंचे । जब प्रैक्टिस के लिए आरसीबी की टीम इकाना पहुंची, तो क्रिकेट प्रेमी शोर मचाने लगे।
स्टेडियम में आारसीबी के खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले दर्शक विराट-विराट का शोर मचाते रहे। गुरुवार को आरसीबी और एलएसजी टीम ने संयुक्त अभ्यास किया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ बातचीत करते भी दिखाई पड़े।
मैच से पूर्व दोनों टीमों ने किया संयुक्त अभ्यास
कप्तान ऋषभ पंत ने आज नेट पर काफी समय बिता बल्लेबाजी की। कोच लैंगर के निर्देशन में उन्होंने कई लंबे शॉट भी लगाए। आयुष भी जोरदार हिट लगाते दिखाई पड़े। निकोलस पूरन ने भी बल्लेबाजी में काफी देर तक हाथ आजमाए। स्पीडस्टार मयंक यादव ने भी काफी देर तक गेंदबाजी का अभ्यास किया। रॉयल चैलेंजर्स के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट सबसे आखिर में नेट्स पर उतरे और देर तक दोनों ने बल्लेबाजी की। गेंदबाजी में पंड्या और यश दयाल ने काफी समय नेट्स पर बिताया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).