
आईआईए वाराणसी में टूरिज्म, लखनऊ में फूड एक्सपो करेगा आयोजित
- आईआईए की 312 वीं केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक
- आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल, महासचिव दीपक कुमार बजाज सहित एक्सपो आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों ने दी जानकारी
संतोष कुमार सिंह
लखनऊ । इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने बताया कि आईआईए सूबे के दो शहरों में एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। आगामी 18 और 19 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का आयोजन सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में किया जाएगा। इस एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। जबकि राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर 1090 चौराहे के पास 16-18 जनवरी 10वां इंडियन फूड एक्सपो का आयोजन किया जा जाएगा।
गोमतीनगर विभूतिखण्ड स्थित आईआईए भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने मीडिया से बातचीत करने हुए कहा कि इन एक्सपो का उद्देश्य केवल प्रदर्शन या व्यापार नहीं है, बल्कि यह उद्यमियों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का मंच है। ऐसे वैश्विक स्तर के एक्सपो में भाग लेकर एमएसएमई उद्यमी नई तकनीकों, उद्योग प्रवृत्तियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़ते हैं। ये प्लेटफॉर्म हमें अपनी क्षमता बढ़ाने, दक्षता सुधारने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार होने की सीख देते हैं। यह हमारे लिए एक आईना भी हैं और भविष्य की दिशा भी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महासचिव दीपक कुमार बजाज ने कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी वाराणसी में होने वाले एक्सपो के लिए 13 देशों के प्रतिनिधि, राजदूत व उद्यमियों ने आने की सहमति दे दी है। उन्होंने इस एक्सपो को एमएसएमई एवं ओडीओपी उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान करने, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने, बी टू बी साझेदारियां स्थापित करने, तकनीकी उन्नयन एवं आयात प्रतिस्थापन हेतु वैश्विक परामर्श सहायता उपलब्ध कराने का माध्यम बताया। महासचिव ने पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो के उद्देश्यों का परिचय दिया एवं आधिकारिक टीज़र और आगामी एक्सपो का कर्टन रेज़र एवं रोड शो प्रस्तुत किया।
प्रथम सत्र में आईआईए की 312 वीं केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, एएफएक्स के चेयरमैन चेतन देव भल्ला, एक्सपो सह-अध्यक्ष विकास खन्ना ने संबोधित किया।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).