
सदर गुरुद्वारा में श्रद्धा एवं उल्लास से मनाया गया साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। सदर गुरुद्वारा में साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस शुभ अवसर की जानकारी गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष सरदार तेजपाल सिंह रोमी ने देते हुए बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष रूप से श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर से पधारे हजूरी रागी भाई अरविंद सिंह नूर जी ने “कल तारण गुरु नानक आया” शब्द का कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को आत्मिक आनंद से सराबोर कर दिया। कार्यवाहक अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी, सचिव गुरुद्वारा सदर एवं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भाई गुरविंदर सिंह जी द्वारा आसा की वार के मधुर कीर्तन से की गई। यश भारती सम्मानित वीर दविंदर सिंह जी ने “जाहर पीर जगत गुरु बाबा” शब्द का रसपूर्ण गायन कर दीवान को रूहानी भावनाओं से भर दिया। हेड ग्रंथी ज्ञानी हरविंदर सिंह जी ने अपने विचारों में साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जीवन, उपदेशों और मानव कल्याणकारी संदेशों को कथा के माध्यम से संगत के समक्ष रखा। इस अवसर पर सेवा और सेहत के क्षेत्र में योगदान देते हुए गुरु हर राय डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें डॉ. सरजीत सिंह ने संगत की स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किया। दीवान के उपरांत गुरु का अटूट लंगर संगत में वितरित किया गया, जिसमें भारी संख्या में संगत ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में गुरुद्वारा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार इंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलबीर सिंह कोहली, सरदार जसविंदर सिंह बेदी, अमृतपाल सिंह भल्ला, रंजीत सिंह लाली, कोषाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह खालसा, सरदार गुरमीत सिंह राजपाल, सरदार आई.एस. बिंद्रा, सरदार भूपेंद्र पाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने तन-मन-धन से सेवा करते हुए आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).