
गोमती तट पर चार दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला का शुभारम्भ
- मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने किया उद्घाटन
संतोष कुमार सिंह
लखनऊ । चिनहट लौलाई के गोमती तट पर चार दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला का शुभारम्भ मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने फीता काटकर किया। यहां उन्होंने गोमती नदी का विधि विधान से पूजा किया। कार्यक्रम में पहले दिन का शीलू राजपूत द्वारा आल्हा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपने जादू से दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। मेले में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर का विशेष पंडाल लगा है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, शिवेंद्र यादव ‘हनी‘, मंगल यादव, वंदना यादव, राम प्रकाश यादव, अनिल यादव, अच्छे लाल यादव, मोहम्मद शफीक, अक्षय प्रताप यादव, कौशल किशोर, ब्लाक प्रमुख उषा सेन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजीत यादव खलीफा सहित अनेक अतिथि उपस्थित थे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि देर शाम तक भगवान कृष्ण की रासलीला का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में विशाल दंगल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).