
लखनऊ में इंटर-कमांड सतत दंत शिक्षा (CDE) सम्मेलन का भव्य उद्घाटन
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। इंटर-कमांड सतत दंत शिक्षा (Continuing Dental Education – CDE) सम्मेलन का उद्घाटन आज लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सेंट्रल कमांड द्वारा कमांड मिलिट्री डेंटल सेंटर, लखनऊ में किया गया। दो दिवसीय यह शैक्षणिक सम्मेलन देशभर की सभी कमांडों से आए दंत विशेषज्ञों, वरिष्ठ सैन्य चिकित्सा अधिकारियों, प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों और स्वास्थ्य पेशेवरों की उपस्थिति में आरम्भ हुआ। अपने उद्घाटन भाषण में सेना कमांडर ने आधुनिक सैन्य दंत चिकित्सा को सैनिकों की संपूर्ण स्वास्थ्य-तत्परता का एक महत्वपूर्ण आधार बताते हुए कहा कि उत्कृष्ट मौखिक स्वास्थ्य सैनिक की ऑपरेशनल क्षमता को सीधे प्रभावित करता है। उन्होंने अनुसंधान आधारित उपचार, आधुनिक तकनीकों और बहु-विषयक दृष्टिकोण को सैन्य स्वास्थ्य देखभाल में समाहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस सम्मेलन का उद्देश्य दंत विशेषज्ञों के व्यावसायिक कौशल को सुदृढ़ करना, त्रि-सेवा (थल, जल, वायु) समन्वय को बढ़ावा देना तथा सैन्य परिवेश में उपयोगी उभरते विषयों पर विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करना है। सम्मेलन में कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई —जैसे मौखिक रोगों का शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, मैक्सिलोफेशियल ट्रॉमा प्रबंधन, डिजिटल डेंटिस्ट्री, एडवांस्ड डेंटल मटीरियल्स, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम।
यह आयोजन भारतीय सेना की सतत शिक्षण परंपरा, व्यावसायिक उत्कृष्टता और सैनिकों व उनके परिवारों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। त्रि-सेवा विशेषज्ञों को एक साझा मंच पर लाकर यह सम्मेलन संयुक्तता और समन्वित सैन्य चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करता है।
CDE सम्मेलन 2025, सेंट्रल कमांड की चिकित्सा शिक्षा उन्नयन, त्रि-सेवा सहयोग और सैन्य समुदाय के स्वास्थ्य-कल्याण के प्रति अटूट समर्पण का सशक्त प्रमाण है।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).