
नंबर- 1 टेक्निकल ट्रेनिंग विंगः एएमसी सेंटर और कॉलेज, लखनऊ में आयोजित की जायेगी अग्निवीरों का अटेस्टेशन परेड
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। आज (2 दिसम्बर) नंबर- 1 टेक्निकल ट्रेनिंग विंग, एएमसी सेंटर और कॉलेज, लखनऊ में अग्निवीरों (क्लर्क, स्टोरकीपर टेक्निकल, ड्राइवर मोटर व्हीकल और एम्बुलेंस असिस्टेंट) की एक शानदार अटेस्टेशन परेड हुई। परेड का रिव्यू ब्रिगेडियर विक्रम सिंह ग्रेवाल, कमांडर, नंबर-1 टेक्निकल ट्रेनिंग विंग ने किया, जिससे अग्निवीरों की कड़ी ट्रेनिंग पूरी हुई और उन्हें आर्मी मेडिकल कोर में ऑफिशियली शामिल किया गया। यह परेड 'अग्निपथ स्कीम' के तहत हर अग्निवीर में पक्के इरादे के साथ डाले गए अनुशासन, सेवा और समर्पण के आदर्शों को दर्शाती है। नए अटेस्टेड अग्निवीर इंडियन आर्मी मेडिकल कोर की समृद्ध परंपराओं को बनाए रखने और गर्व के साथ देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं। उनका कमिटमेंट, डिसिप्लिन और स्किल आर्मी मेडिकल कोर को फोर्स को बेमिसाल सपोर्ट देने के अपने मिशन में मज़बूत करेगा। सीनियर ऑफिसर्स, ट्रेनिंग स्टाफ ने परेड और शपथ समारोह देखा। रिक्रूट्स के सैनिक बनने का जश्न मनाया और उन्हें ड्यूटी, सम्मान और बिना स्वार्थ के सेवा के मूल्यों को बनाए रखने के लिए बधाई दी।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).