
BGMI बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन इंडिया के खिलाफ केस
लखनऊ। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई को बनाने वाले डेवलपर्स क्राफ्टन इंडिया (Krafton India) के लिए एक बुरी ख़बर सामने आई है। दरअसल, गेम डेवलपिंग कंपनी क्राफ्टन के खिलाफ एक पुलिस केस दर्ज किया गया है, जिसके लिए 15 अप्रैल 2025 को कोर्ड में सुनवाई होनी है इस ख़बर की जानकारी Talkesports नाम की एक वेबसाइट के जरिए मिली है आइए हम आपको भारत के सबसे लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम्स में से एक बीजीएमआई को बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन इंडियन के खिलाफ दर्ज कराए गए केस के बारे में बताते हैं।
सितंबर 2024 में शिकायत दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के रहने वाले एक व्यक्ति ने क्राफ्टन इंडिया के खिलाफ पुलिस केस किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गेम मेकर कंपनी बीजीएमआई खेलने वाले गेमर्स का डेटा टेलीग्राम ऐप के माध्यम से बेचती है। शिकायत करने वाले व्यक्ति ने दावा किया है कि बीजीएमआई खेलने वाले हरेक गेमर्स का डेटा 2000 रुपये प्रति यूज़र्स की रेट से बेचा गया है क्राफ्टन के खिलाफ इस शिकायत को 5 सितंबर 2024 को ही अकलुज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था इस शिकायत में क्राफ्टन के चार लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
मुंबई निवासी के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का मामला काफी गंभीर है अगर उनके इस आरोप में सच्चाई है तो यह वाकई में भारत के लाखों-करोड़ों गेमर्स की डेटा प्राइवेसी को चोरी करने का क्राइम होगा इस मामले में न सिर्फ गेमर्स का डेटा लीक किया गया है, बल्कि उसे किसी थर्ड पार्टी को बेचा भी है ऐसे में यह गेमर्स की प्राइवेसी को लेकर काफी गंभीर समस्या है।
क्या बैन होगा बीजीएमआई?
आपको बता दें कि भारत सरकार ने PUBG को 2020 में बैन किया था इस गेम को बैन करने का कारण यूज़र्स की डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी में आने वाले संभावित खतरा था उसके बाद क्राफ्टन ने भारत सरकार के द्वारा तय किए गए डेटा सिक्योरिटी रूल्स के हिसाब से एक नया गेम बनाया था, जिसका नाम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई था अब इस गेम में भी यूज़र्स की डेटा और प्राइवेसी पर खतरा नज़र आने लगा है अगर ऐसा सच हुआ तो आने वाले वक्त में भारत सरकार बीजीएमआई पर भी बैन लगा सकती है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).