
लखनऊ में हत्या, गोकशी में वांटेड अपराधी गोली लगने के बाद गिरफ्तार, दो साथी फरार
लखनऊ। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को हत्या, गोकशी, गैंगस्टर और पुलिस कस्टडी से भागने के मामलों में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया बदमाश के दो साथी भागने में कामयाब रहे, जिसकी तलाश की जा रही है पकड़ गए बदमाश पर अलग-अलग मामलों में करीब 8 मुकदमे दर्ज हैं घायल बदमाश को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात गोसाईगंज थाना के बेली अंडरपास जेल रोड के पास बदमाशों से गोसाईगंज पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें स्विफ्ट कार से आए बदमाशों में से एक को गोली लगी है बाकी के दो बदमाश मौके से भाग गए हैं इनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम कांबिंग कर रही है घायल बदमाश की पहचान शोएब उर्फ गैंडा पुत्र तौफीक निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के तौर पर हुई।
ट्रक में मिले थे 20 गोवंश: डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 5 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे थाना गोसाईगंज पर एक ट्रक में 20 गोवंश मिले थे गाड़ी खराब होने के कारण अपराधी एक स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाड़ी से मौके से भाग गए थे इन पर हत्या और गोकसी जैसे 8 मुकदमे दर्ज हैं गौ तस्करों के लखनऊ आने की सूचना मुखबिर से मिली थी।
इसके आधार पर जेल रोड पर बेली अंडरपास पर तस्करों का सामना पुलिस से हो गया, जिन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा व कर्तव्य पालन करते हुए फायर किया मुठभेड़ में अभियुक्त शोएब पकड़ा गया शोएब के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, गोकशी, गैंगस्टर, पुलिस अभिरक्षा से भागने के 08 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं इसे इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया है फरार बदमाशों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).