
Dell ने भारत में लॉन्च किए तीन नए लैपटॉप
नई दिल्ली। भारत की सबसे लोकप्रिय लैपटॉप कंपनियों में से एक डेल ने भारत में तीन नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं आइए हम आपको इन नए लैपटॉप्स के तमाम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं इन लैपटॉप के नाम Dell 14 Plus, 14 Plus 2-in-1 और 16 Plus हैं इन लैपटॉप्स में इंटेल कोर अल्ट्रा सीरीज 2 के प्रोसेसर को फिट किया गया है ये बिल्ट-इन एआई इंजन और इंटेल आर्क ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है।
कंपनी का कहना है कि ये लैपटॉप डेली वर्क के लिए काफी अच्छा है, क्योंकि इसमें वीडियो एडिटिंग जैसा कंटेंट क्रिएशन और Recall और Cocreator जैसे एआई फीचर्स दिए गए हैं ये लैपटॉप्स CPU, GPU, और NPU को मिलाकर कुल 48 TOPS ऑफर करता है आइए हम आपको एक-एक तीनों लैपटॉप के फीचर्स और फिर उनकी कीमत के बारे में बताते हैं।
तीनों लैपटॉप की भारत में कीमत
- Dell 14 Plus की भारत में कीमत 1,15,799 रुपये है।
- Dell 14 Plus 2-in-1 की भारत में कीमत 96,899 रुपये है।
- Dell 16 Plus की भारत में कीमत 1,08,499 रुपये है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).