
शादी समारोह में किशोरी से दोस्ती के बाद होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म
आगरा। आगरा पुलिस कमिश्नरेट के मलपुरा थाना क्षेत्र की किशोरी के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया किशोरी की तबीयत बिगड़ी तो आरोपी घबरा गया और रास्ते में छोड़कर और फरार हो गया। बदहवास हालत में घर पहुंची किशोरी ने अपनी बहन को आरोपी की करतूत बताई, पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मलपुरा थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी के अनुसार, किशोरी को लेकर परिजन थाने पर लेकर आए थे। आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है जिससे उसकी तबीयत खराब हुई है किशोरी का मेडिकल कराया और उसे दवा दिलवाई गई। किशोरी ने बताया कि बीते दिनों एक शादी समारोह में अजय नाम (21) के युवक से दोस्ती हुई थी आरोपी का घर से मेरे यहां से लगभग 4 किलोमीटर दूर है।
अजय ने शादी का झांसा देकर किशोरी को शनिवार को बुलाया था इसके बाद अर्जुन नगर स्थित एक होटल में ले गया अजय ने मुझे शादी करने का झांसा दिया और किशोरी साथ दुष्कर्म किया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आरोपी अजय तब उसे होटल से बाहर ले आया और कहा कि दवा दिलवाएगा लेकिन वह मगर रास्ते में छोड़कर फरार हो गया पीड़िता ने बताया कि वह जैसे तैसे अपनी बड़ी बहन के पास पहुंची और पूरी बात बताई जिस पर बहन मुझे लेकर घर पहुंची। मलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके रविवार देर शाम आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).