
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 4 करोड़ की ड्रग्स
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है बैंकॉक से आई दो थाई महिलाओं के पास लगभग चार करोड़ रुपए से अधिक की कीमत का ड्रग्स बरामद हुआ है। कस्टम विभाग दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पिछले डेढ़ महीने में लखनऊ एयरपोर्ट पर लगभग 24 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग्स जब्त की गई है।
कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर मयंक शर्मा ने बताया कि बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट (एफडी-147) से 12 मई की रात 11:15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची दो थाई महिलाओं को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। संदेह के आधार पर अधिकारियों ने दोनों महिलाओं के ट्रॉली बैग की जांच की तो 4-4 पैकेट बरामद हुए इन पैकेटों में पॉलीथीन में लिपटा हरे रंग का पदार्थ था कुल 8 पैकेटों का वजन 4.041 किलोग्राम था जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत 4.041 करोड़ रुपये है।
एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि शुरुआती जांच में पैकेट में मिला पदार्थ गांजा या हाइड्रोपोनिक वीड पता चल रहा है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने 13 मई को इसे जब्त कर लिया वहीं,अधिकारियों ने दोनों महिलाओं को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 43(बी) के तहत गिरफ्तार कर लिया है दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर डेढ़ माह पूर्व भी थाईलैंड से आई एक महिला के पास लगभग 20 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया गया था यह लखनऊ एयरपोर्ट पर अब तक पकड़ी गई सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप थी इसके बावजूद विदेशी तस्कर लगातार लखनऊ एयरपोर्ट पर ड्रग्स लाने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).