
फिर लौट आया कोरोना! इन दो देशों में सबसे ज्यादा खतरा
लखनऊ। पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। अभी तो लोग 2020 से 2022 तक की मार से उभरे भी नहीं थे कि ऐसे में कोविड ने एक बार फिर से एंट्री ले ली। एशिया के दो देशों में इसके बढ़ते मामलों की पुष्टि की जा रही है। सिंगापुर और हांगकांग जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड-19 के कई पॉजिटिव मामले आ गए हैं। इस खबर से एक बार फिर स्वास्थ्य अधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं। इस तरह के आंकड़ों से पूरे एशिया में फिर से उभरने वाली लहर का संकेत दिया जा रहा है।
क्या है हांगकांग और सिंगापुर की हालत
हांगकांग में कोरोना के मामले और मौतें एक साल में ज्यादा बढ़े हैं। हांगकांग में 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में 31 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य संरक्षण केंद्र की संचारी रोग शाखा के प्रमुख अल्बर्ट औ ने कह कि वायरस की गतिविधि बड़े स्तर पर पहुंच गई है। पॉजिटिव मामलों का प्रतिशत एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। सिंगापुर में भी हालत भी चिंताजनक हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग एक साल बाद इस महीने संक्रमण के आंकड़ों पर पहला अपडेट जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, 3 मई तक के सप्ताह में मामलों की अनुमानित संख्या 28% बढ़कर 14,200 हो गई है, जो पिछले सात दिनों की तुलना में काफी अधिक है। मीडिया रिपोर्ट्स और आकंड़ों की माने तो मई में अभी तक जितने मामले सामने आए हैं वे पिछले एक साल में अभी तक सबसे ज्यादा हैं।
भारत में क्या है स्थिति
भारत में भी मार्च के महीने में कोलकाता की एक महिला मानव कोरोना वायरस (HKU1) से संक्रमित हो गई थी। हालांकि, कुछ छुटपुट मामलों को छोड़कर यहां अभी तक कुछ खास असर देखने को नहीं मिला है। देश में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि भारतवासियो को फिलहाल चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। लेकिन हां, सावधानी तो रखनी ही चाहिए।
अलर्ट हुआ जारी
सिंगापुर और हांग कांग में कोरोना के मामलों को देखते हुए इन दोनों ही क्षेत्रों में न केवल अलर्ट जारी किया गया है, बल्कि इसे लेकर चेतावनी भी दी गई है। दरअसल, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के मामलों में इजाफा देखकर चेतावनी जारी की है। बता दें कि हांग कांग और सिंगापुर के साथ ही थाईलैंड और चीन में भी कोरोना संक्रमण के इंफेक्शन देखे गए हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).