
लखनऊ बस हादसे में इस अधिकारी की लापरवाही आई सामने
लखनऊ। मोहनलालगंज में गुरुवार को आग का गोला बनी बस मामले में परिवहन आयुक्त ने गोरखपुर के तत्कालीन संभागीय निरीक्षक (आरआई) को सस्पेंड कर दिया है इस पूरे प्रकरण की जांच वाराणसी के RTO शिखर ओझा को दी गई है इसके अलावा परिवहन आयुक्त ने एनीवेयर फिटनेस प्रणाली के तहत हुई अब तक की सभी फिटनेस की भी जांच के आदेश दिये हैं।
बता दें कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही बस में गुरुवार की सुबह मोहनलालगंज के कल्ली पश्चिम के पास आग लग गई थी, जिसमें 5 लोगों की जानें गई थी। घटना के बाद शुक्रवार को परिवहन विभाग मुख्यालय में अफसरों की बैठक हुई, साथ ही लापरवाह अफसरों को चिन्हित करने के भी आदेश दिए। दुर्घटना की शिकार हुई बस यूपी 17 एटी 6372 बागपत में रजिस्टर्ड है बस की प्राथमिक जांच एमवीआई विष्णु कुमार ने की और पाया कि बस एआईएस-119 के मानकों के अनुरूप नहीं थी सीट ले आउट से लेकर इमरजेंसी गेट तक नहीं था बस की फिटनेस एनीवेयर फिटनेस प्रणाली के तहत गोरखपुर में की गई थी उस समय वहां पर आरआई राघव कुमार कुशवाहा तैनात थे, जो अब बरेली में तैनात हैं उनकी मौजूदगी में हुई जांच की वजह से उनके ऊपर गाज गिरी है।
अब 1 साल की सभी वाहनों के फिटनेस की होगी जांच: परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि एनीवेयर फिटनेस प्रणाली के तहत सभी फिटनेस जांच होगी। किसी भी जिले का वाहन किसी भी सेंटर पर फिटनेस करा सकता है पिछले एक साल में जारी सभी फिटनेस प्रमाण पत्रों की जांच के लिए अपर परिवहन आयुक्त संजय सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
PTO को किया गया था निलंबित: पिछले साल 10 जुलाई को उन्नाव में बस यूपी 95 टी-4729 एक टैंकर से टकराई थी, जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई थी बस की फिटनेस और परमिट एक्सपायर था, लेकिन तत्कालीन परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने केवल एक PTO को निलंबित किया। मामले में कार्रवाई की कमी के कारण अधिकारियों की मनमानी जारी रही लेकिन अब परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि बस में आग लगने की घटना की पूरी तहकीकात की गई है इस बस की फिटनेस एनीव्हेयर फिटनेस के तहत गोरखपुर में कराई गई थी जिसकी जांच करने पर तत्कालीन RI को दोषी पाया गया है उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है एनीव्हेयर फिटनेस का पूरा डाटा भी खंगाला जा रहा है आगे भी जांच जारी रहेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).