
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 910 फेरों के लिये चलाई जा रही हैं 54 समर स्पेशल ट्रेनें
दया शंकर चौधरी
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियोें की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों एवं प्रमुख नगरों के लिए 54 ग्रीष्मकालीन गाड़ियॉ 910 फेरों में चलायी जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 44 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियॉ पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमुख नगरों के लिए 610 फेरों में चलायी जा रही हैं। इस प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से/होकर 98 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियॉ 1520 फेरों में चलायी जा रही हैं। इन विशेष गाड़ियों के माध्यम से ग्रीष्मकाल में यात्रियों की यात्रा सुगम हो रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं0 स्टेशन से छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस (मुम्बई), सियालदह, योग नगरी ऋषिकेश, बेगलूरू के लिए, छपरा जं0 स्टेशन से आनंद बिहार टर्मिनस, शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, लखनऊ के लिए, बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, श्री सिद्धारूढा स्वामीजी हुब्बल्लि, बांद्रा टमिनस के लिए, लखनऊ से छपरा के लिए, मऊ से
अम्बाला कैण्ट, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, बेलगावि, बड़ोदरा के लिए बलिया जं0 से पाटलिपुत्र के लिए, गाजीपुर सिटी से पूणे के लिए, बढनी से बांद्रा टर्मिनस के लिए एवं उत्तराखंड के लालकुऑ से कोलकाता, वाराणसी सिटी, दुर्ग के लिए तथा काठगोदाम से मुम्बई सेन्ट्रल के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियॉ संचालित की जा रही हैं।
रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्वोेत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाये गये हैं तथा पानी की टोटियॉं एवं हैन्ड पम्प कार्यशील हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार स्टेशनों पर वाटरकूलर, पानी की टोटी एवं हैन्ड पम्प लगाये जा रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर रेलकर्मियों तथा स्काउट गाइड के सदस्यों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गाड़ियों तथा प्लेटफार्मों पर यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गोरखपुर स्टेशन पर रूककर जानेवाली गाड़ियों एवं प्लेटफार्मो पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूक किया जा रहा है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा कार्यक्रम बनाते समय विशेष ट्रेनों में बर्थो की उपलब्धता, समय आदि नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) अथवा 139 पर डायल कर जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा को सुगम बनावें।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).