
तीज द ग्रीन मैजिक फैस्ट में लांच हुआ रत्ना डांस अकादमी का लोगो
लखनऊ। रत्ना डांस अकादमी की ओर से सोमवार 25 अगस्त को हरतालिका तीज के अवसर पर “तीज द ग्रीन मैजिक फेस्ट” मनाया गया। गोमती नगर के विनय खंड स्थित भवन संख्या, एम-4/76 में आयोजित इस तीजोत्सव के अवसर पर रत्ना डांस अकादमी का शुभंकर-लोगो भी लांच किया गया। इसमें एक सतरंगी भारतीय वेशभूषा पहने नृत्यांगना नृत्य करते दर्शायी गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अकादमी की कला संरक्षिका शुभ्रा अस्थाना थीं। इसके साथ ही संस्था का थीम सांग “रत्ना अकादमी का वादा, हर महिला में दिखेगी एक नई आभा, आओ अपने सपनों को पंख दो, हर कदम में नृत्य का जादू लो” पर पावनी अस्थाना ने जोशीला भाव नृत्य किया। अकादमी में बेटियों से लेकर दादियां तक उपशास्त्रीय, लोक और फिल्मी नृत्य सीख रही हैं। बीते बीस वर्षों से सक्रिय अकादमी की प्रस्तुतियां लखनऊ महोत्सव, राजभवन, यूपी महोत्सव, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, सर्च फाउण्डेशन के बालोत्सव अंतरमन, डॉ. दरबारी लाल अस्थाना समारोह, नेशनल बुक फेयर जैसे विभिन्न मंचों पर हो चुकी है। अकादमी की एक बाल प्रतिभागी, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की प्रतियोगिता में अव्वल आयी हैं वहीं एक अन्य प्रतिभागी ने लुलु मॉल की प्रतियोगिता में प्रशंसनीय स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही वर्तमान में कई स्टूडेंट अपना ट्रेनिंग सेंटर संचालित कर रहे हैं। अकादमी की निदेशिका और डांस गुरु रत्ना अस्थाना के संयोजन में हुए इस तीजोत्सव में उम्र के साठवें दशक में चल रही वयोवृद्ध पर जोशीली प्रतिभागी शशि वर्मा ने “अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया” पर नृत्य कर वाहवाही हासिल की। इस क्रम में रश्मि गुप्ता ने “पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे”, नीलम गुप्ता और श्वेता मनराल ने “मोरनी बागा मा बोले”, बबीता साहू ने “जारे जा ओ हरजाई”, आरती मिश्रा ने “चटक मटक”, रीता मनराल ने “तारों को मोहब्बत अम्बर से”, पूजा वर्मा ने “उनसे मिली नजर”, प्रीति गुप्ता ने “ये गोटेदार लहंगा”, अंजू सिंह ने “दिल दीवाना बिन सजना के”, किरन त्रिवेदी ने “कोई शहरी बाबू”, अनुजा पाण्डेय ने “मैंने पायल है छनकाई”, रचना श्रीवास्तव ने “ताल से ताल मिला” पर मनभावन नृत्य किया। नीता दास और शिप्रा दास सहित अन्य ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर भजन और फिल्मी गायन के साथ-साथ पारंपरिक भारतीय वेशभूषा पर आधारित तीज फैशन शो का भी आयोजन किया गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).