
अशोक उपाध्यक्ष, सविता को मिली संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी
इन्दिरानगर आवासीय महासमिति की मासिक बैठक
लखनऊ । इन्दिरानगर आवासीय महासमिति की मासिक बैठक ए-ब्लाक सेक्टर-22 इन्दिरा नगर में पोस्ट वार्डेन आलोक सक्सेना के आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता देवीशरण त्रिपाठी ने की।महासचिव सुशील कुमार ‘बच्चा’ ने बैठक के दौरान बताया कि महासमिति के सदस्यों ने एक स्वर में अपनी बात रखी कि इन्दिरानगर के सभी वार्डों में अतिक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिससे आम नागरिक परेशान है। नाला, नालियों, प्रमुख चौराहों, कालोनियों के छोटे-छोटे मोड़ों पर है जिससे जलभराव का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए नाराजगी व्यक्त की गयी। दूसरी तरफ उफनाते सीवर पर भी चिन्ता व्यक्त की गयी है। महासमिति ने समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार नगर आयुक्त से वार्ता का समय मांग रही है जो अभी तक समय नही मिला है। सुशील कुमार बच्चा ने यह भी बताया कि गत माह जोन-7 के जोनल अधिकारी से समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ता हुई थी, उन्होंने अवगत कराया था कि समस्याएं विकराल है, जिसका हल नगर आयुक्त ही निकालेंगे। जिसके लिए महासमिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है और गुहार लगाई गयी नगर आयुक्त महासमिति के सदस्यों को बुलाकर जल्द वार्ता करें। बैठक के दूसरे सत्र में पटेल नगर जन कल्याण समिति के सदस्य अशोक वर्मा को उपाध्यक्ष तथा सेक्टर-14 जनकल्याण समिति की महामंत्री सविता शुक्ला को इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति का संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। मनोनित किये जाने पर देवीशरण त्रिपाठी, पीके जैन, डॉ. आरपी सिंह, सुभाष शर्मा, सुनीता श्रीवास्तव, आलोक सक्सेना, एके सिंह, कैलाश जैन, आरके उमराव महेश वाल्मीकि ने बधाई दी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).