
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में Cardio Pulmonary Resuscitation वर्कशॉप का आयोजन
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, उत्तर रेलवे, लखनऊ में आज 08 सितम्बर 2025 को यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा तथा आपातकालीन चिकित्सा सहायता की तत्पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित इंडोर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं प्रशिक्षकों द्वारा रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्टेशन स्टाफ को हृदयगति रुकने अथवा श्वसन में अचानक अवरोध जैसी आपात स्थितियों में जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को सीपीआर की व्यावहारिक ट्रेनिंग भी कराई गई, जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों अथवा सहकर्मियों को त्वरित सहायता प्रदान कर सकें। मंडल रेल प्रबंधक, सुनील कुमार वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। उन्होंने कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण को गंभीरता से आत्मसात करने और आपात स्थितियों में तत्परता से इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में मंडल अस्पताल के चिकित्सक, मण्डल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).