
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने आयोजित किया ’आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर आधारित रचनात्मक प्रतियोगिताएं
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 08 नवम्बर, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं0-सहारनपुर स्टेशनों के मध्य चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ किया जायेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल के सेवित जिलों के स्थानीय स्कूलों पर ’आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ शहर के एम.एल.एम. इंटर कॉलेज, बाल विद्या मंदिर, बीडी कॉन्वेंट, टी.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल एवं सीतापुर शहर के रीजेंसी पब्लिक स्कूल, सैक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल तथा सुमित्रा पब्लिक इंटर कॉलेज में चित्रकला, निबंध और कविता प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। जिसमें ’आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर आधारित इन स्पर्धाओं में बच्चों ने स्वदेशी उत्पादों, नवाचार, ग्रामीण विकास और डिजिटल इंडिया जैसे मुद्दों को अपनी कलम और ब्रश से जीवंत प्रदर्शन किया। जिसमें 800 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मकता कौशल बढ़ता है तथा राष्ट्रीय गौरव की भावना भी जगाता है।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).