
बाल मेला में बच्चों के मॉडल को सराहा गया
- लोकबन्धु राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में बाल मेले का आयोजन
आयुष सिंह
लखनऊ । चिनहट तिवारीगंज उत्तरधौना स्थित लोकबन्धु राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्षनी, पाक-कला व गेम के स्टाल लगाए गए।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत कैप्टन डा0 विद्युत शाह ने फीता काटकर कर किया। मुख्य अतिथि ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कक्षा 11 के छात्र मंयक के स्मार्ट सिटी मॉडल की खूब सराहना हुई। अरूण कुमार का हवा व सोलर पैनल का मॉडल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कुमारी रेनू, कुमारी रानी, रूचिता के द्वारा स्मार्ट ईको सेल्फ हीलिंग रोड हाई-वे मॉडल और प्यूरीफिकेशन ऑफ़ वाटर को प्रदर्शित किया गया। एक मिनट में पीरियाडिक टेबल, कक्षा 9 की वर्तिका यादव ने, कक्षा-9 की मोनिका ने एक मिनट में 100 कन्ट्री के नाम, कक्षा-9 की अर्पिता ने आधे मिनट में 76 जिलो के नाम सुनायें। कामर्स की टीम सलोनी अंजली चांदनी सुनिश्ठा ने बैलेन्स करना बताया। इस अवसर पर संदीप सिंह प्रधान, विद्यालय प्रबंधक शिव कुमार सिंह, राहुल सहित कई अभिभावक शिक्षक उपस्थित थे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).