
यूपी सरकार पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विजयी गोयल कैम्पस के छात्र
लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी 2026 को राष्ट्र प्रेरणा स्थल (बसंत कुंज) में उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत , ऐतिहासिक विरासत और विकासात्मक उपलब्धियों पर राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस से लभभग 25 छात्र कक्षा VI से VIII और कक्षा IX से XII तक की दो श्रृंखलाओं में शामिल हुए। जिसमें कक्षा VIII के मेधाश श्रीवास्तव ने जीत हासिल की ,वहीं दूसरी श्रेणी में कक्षा XI के अभिराज मिश्रा प्रथम स्थान पर, कक्षा IX के उज्जवल द्वितीय स्थान पर और कक्षा XII के ओजस दीक्षित तृतीय स्थान पर रहे। दोनों ही स्तर पर जीत हासिल कर छात्रों ने विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर ऊंचा किया।इन सभी विजेताओं को 25 जनवरी 2026 को पर्यटन मंत्रालय और यूपी पर्यटन विभाग के वरिष्ठ गणमान्य सदस्यों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).