
दीपावली एवं छठ त्यौहार के मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन ने किये विशेष इंतजाम
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा रेल यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहार पर यात्री सुरक्षा एवं सुगम रेल संचालन हेतु गोरखपुर जंक्शन पर निम्न व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गयी हैं।
* 15 अक्टूबर 2025 से गोरखपुर जं0 स्टेशन पर होल्डिंग एरिया स्थापित किये जायेंगे, जिसमेंः
* होल्डिंग एरिया 1- गेट नं. 01 व 02 के मध्य टैक्सी पार्किंग के अन्दर स्थित है।
* होल्डिंग एरिया 2- रेल कोच रेस्तराँ के सामने स्थित है।
* होल्डिंग एरिया 3- गेट नं. 05 व 06 के मध्य स्थित है।
* होल्डिंग एरिया 4- गेट नं. 07 के सामने, बुकिंग हॉल के पास स्थित है।
* होल्डिंग एरिया 5-प्लेटफॉर्म नं. 09 के पास, कैबवे पर बुकिंग कार्यालय (पूर्व) के बगल वाले पार्क में स्थित है।
* होल्डिंग एरिया 6- पार्सल कार्यालय के बगल, कैबवे पर स्थित है।
* विशेष ट्रेनेंः दीपावली व छठ त्योहारों के लिए कोलकाता, नई दिल्ली, अमृतसर, मुम्बई, पुणे, जोधपुर, राँची, वडोदरा, सिकंदराबाद व गुवाहाटी आदि अन्य शहरों हेतु 30 विशेष ट्रेनें संचालित हो रही है।
* हेल्प डेस्कः वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से स्थापित किये जायेंगे।
* वाणिज्यिक सेवाएः टिकट उपलब्धता सुनिश्चित हेतु नियमित टिकट काउन्टर के अतिरिक्त मोबाइल यूटीएस व एटीवीएम मशीन उपलब्ध रहेगी।
* सुरक्षा व्यवस्थाः कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के साथ स्थानीय जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। चौबीसों घन्टे सीसीटीवी के द्वारा स्टेशन परिसर की निगरानी के साथ, आपात स्थिति में मण्डल नियंत्रण कक्ष को अविलम्ब सूचना प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस व वाणिज्य विभाग के समन्वय से रेल यात्रियों की सुविधा हेतु निरन्तर एनाउन्समेंट किया जायेगा। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज व प्रवेश/निकास द्वारों पर रेलवे सुरक्षाा बल, टिकट निरीक्षकों, स्काउट्स एवं गाइड्स के वालिंटियर्स तथा नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा भीड़ प्रबन्धन सुनिश्चित किया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).