
कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव भगवानपुर स्टेशन पर
दया शंकर चौधरी।
गोरखपुर | 06 अक्टूबर, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मण्डल के भगवानपुर स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से निम्नवत प्रदान किया जा रहा है।
* कटिहार से 05 अक्टूबर,2025 से चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस भगवानपुर स्टेशन पर 05.48 बजे पहुंचकर 05.50 बजे छूट रही है।
* अमृतसर से 05 अक्टूबर,2025 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस भगवानपुर स्टेशन पर 13.48 बजे पहुंचकर 13.50 बजे छूट रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).