
छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से बदले हुए समय से चलेगी
दया शंकर चौधरी।
गोरखपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये 15133/15134 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस वाया गोरखपुर का नियमित संचलन छपरा से 20 अक्टूबर, 2025 से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 22 अक्टूबर, 2025 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को निम्नवत किया जायेगा। 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस 20 अक्टूबर, 2025 से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को छपरा से 22.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 22.55 बजे, थावे से 23.35 बजे, दूसरे दिन तमकुही रोड से 00.27 बजे, पडरौना से 01.12 बजे, कप्तानगंज से 02.10 बजे, गोरखपुर से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 04.03 बजे, बस्ती से 04.31 बजे, बभनान से 04.56 बजे, मनकापुर से 05.37 बजे, गोंडा से 06.35 बजे, बाराबंकी से 08.40 बजे, बादशाहनगर से 09.48 बजे, ऐशबाग से 10.25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.35 बजे तथा इटावा से 15.45 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 22.10 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस 22 अक्टूबर, 2025 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 00.20 बजे प्रस्थान कर इटावा से 04.22 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.05 बजे, ऐशबाग से 09.10 बजे, बादशाहनगर 09.33 बजे, बाराबंकी से 10.35 बजे, गोंडा से 13.30 बजे, मनकापुर से 13.54 बजे, बभनान से 14.38 बजे, बस्ती से 15.13 बजे, खलीलाबाद से 15.36 बजे, गोरखपुर से 17.00 बजे, कप्तानगंज से 18.20 बजे, पडरौना से 18.55 बजे, तमकुही रोड से 19.47 बजे, थावे से 20.25 बजे तथा सीवान से 21.25 बजे छूटकर छपरा 22.50 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, एल.डब्ल्यू.एल.आर.डी. के 02 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).