
दीपावली एवं छठ त्यौहार पर चलाई जा रही हैं पूजा विशेष रेलगाडी
* विभिन्न स्टेशनों पर स्थपित किये गये यात्री आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्री आश्रय स्थल
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा रेल यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु दीपावली एवं छठ त्यौहार पर यात्री सुरक्षा एवं सुगम रेल संचालन हेतु पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन किया रहा है। गोरखपुर जं0 रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु 06 यात्री आश्रय स्थलों को स्थापित किया गया है। जिसमें यात्रियों के बैठने एवं लेटने पीने हेतु स्वच्छ पेयजल, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, मोबाइल चार्जिंग प्वांइट, कूलर, फर्स्ट एड आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इन आश्रय स्थलों में यात्रियों की सुरक्षा हेतु सहायता बूथ में रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारी तैनात किये गये है। यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से टिकट उपलब्ध कराने हेतु अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गये है, साथ ही साथ ए.टी.वी.एम. का भी प्रावधान किया गया है। रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल कार्यालय के कंट्रोल रूम तथा गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वार रूम स्थापित किए गए है। जिसमें 24 घंटे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शिफ्ट वार मॉनिटरिंग की जा रही है। यात्री किसी भी आकस्मिक आवश्यकता पर भारतीय रेल के हेल्प लाइन नम्बर-139 पर सम्पर्क कर सकते है। भारतीय रेल आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।
होल्डिंग एरिया 1- गेट नं. 01 व 02 के मध्य टैक्सी पार्किंग के अन्दर स्थित है।
होल्डिंग एरिया 2- रेल कोच रेस्तराँ के सामने स्थित है।
होल्डिंग एरिया 3- गेट नं. 05 व 06 के मध्य स्थित है।
होल्डिंग एरिया 4- गेट नं. 07 के सामने, बुकिंग हॉल के पास स्थित है।
होल्डिंग एरिया 5-प्लेटफॉर्म नं. 09 के पास, कैबवे पर बुकिंग कार्यालय (पूर्व) के बगल वाले पार्क में स्थित है।
होल्डिंग एरिया 6- पार्सल कार्यालय के बगल, कैबवे पर स्थित है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).