
आगामी त्यौहारों के अवसर पर विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। आगामी त्यौहारों के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है जिनका विवरण इस प्रकार है।
* वाराणसी जं- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी जं त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी कहाँ से कहाँ तक चलने की तिथि/
* वाराणसी जं- लोकमान्य तिलक टर्मिनस 13.10.2025 से 17.11.2025 तक 6 फेरे
* लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी जं 14.10.2025 से 18.11.2025 तक 6 फेरे
* गाड़ी संख्या 04226, वाराणसी जं- लोकमान्य तिलक ट स्पेशल 13.10.2025 से 17.11.2025 तक 6 फेरे वाराणसी जं से रात्रि 01.35 बजे रवाना होकर दोपहर 14.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहूँचेगी। इसी प्रकार रेलगाड़ी संख्या 04225 , लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी जं स्पेशल दिनांक 14.10.2025 से 18.11.2025तक 6 फेरे, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 16.55 बजे रवाना होकर रात्रि 02.05 बजे वाराणसी जं पहुँचेगी।
गाड़ी 04226 के मार्ग में आने वाले ठहराव निम्नानुसार हैः- जौनपुर सिटी (आगमन 02:35 बजे /प्रस्थान 02:37 बजे), सुलतानपुर जं(आगमन 03:55 बजे /प्रस्थान 04:00 बजे), लखनऊ(आगमन 06:20 बजे /प्रस्थान 06:30 बजे), कानपुर सैंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं, बीना जं, रानी कमलापति (भोपाल), इटारसी जं, खंडवा जं, भुसावल जं, नासिक रोड, कल्याण जं, ठाणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी 04225 के मार्ग में आने वाले ठहराव निम्नानुसार हैः- ठाणे, कल्याण जं, नासिक रोड, भुसावल जं, खंडवा जं, इटारसी जं, रानी कमलापति (भोपाल), बीना जं, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं, उरई, कानपुर सैंट्रल, लखनऊ(आगमन 20:50 बजे /प्रस्थान 21:00 बजे), सुलतानपुर जं(आगमन 23:15 बजे /प्रस्थान 23:20 बजे), जौनपुर सिटी (आगमन 00:18 बजे /प्रस्थान 00:20 बजे) स्टेशनों पर ठहराव करेगी। संरचना: इस गाड़ी में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित सहित कुल 16 कोच रहेंगे | यात्रियों को सलाह दी गई है कि उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए कृपया रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.inदेखें।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).