
रेलवे प्रशासन द्वारा 14 नवम्बर, 2025 को चलाई जा रही हैं रिकॉर्ड संख्या में पूजा विशेष ट्रेनें
दया शंकर चौधरी।
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुये रिकॉर्ड संख्या में पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 14 नवम्बर, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली पूजा विशेष गाड़ियाँ निम्नवत हैं।
* 14 नवम्बर, 2025 को 05062 टनकपुर-अछनेरा पूजा विशेष गाड़ी टनकपुर से 04.35 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत, इज्जतनगर, कासगंज, मथुरा जं. होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 05.25 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर, बढ़नी, गोंडा होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 01052 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी बनारस से 06.35 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं., सूबेदारगंज, गोविन्दपुरी, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 10.15 बजे प्रस्थान कर सीवान, थावे, तमकुही रोड, गोरखपुर होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु विशेष गाड़ी
गोमतीनगर से 12.20 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी बहराइच से 14.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बढ़नी, आनन्दनगर होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 05634 गोरखपुर-नारंगी (गुवाहाटी) पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 16.55 बजे प्रस्थान कर सीवान, छपरा होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 05115 छपरा-उधना पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर बलिया, औंड़िहार, जौनपुर होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 03216 थावे-पटना पूजा विशेष गाड़ी थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर मसरख, खैरा होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 07652 छपरा-जालना पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर बलिया, औंड़िहार, बनारस, ज्ञानपुर रोड होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 04830 गोरखपुर-जोधपुर पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 23.25 बजे प्रस्थान कर बस्ती, अयोध्या धाम जं., लखनऊ होते हुये चलाई जायेगी।
* 14 नवम्बर, 2025 को 09042 बलिया-उधना पूजा विशेष गाड़ी बलिया से 23.30 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी जं., प्रयागराज जं., गोविन्दपुरी होते हुये चलाई जायेगी।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).